Novixid का इस्तेमाल कैसे करें ❓ How To Use Novixid

तो अब हम बात करते है cortewa कंपनी की novixid के टेक्निकल नाम के बारे में तो इसका टेक्निकल नाम तो इसका टेक्निकल नाम

नमस्कार किसान भाईयो आज हम बात करेंगे Coretewa कंपनी की सबसे भरोसेमंद दवाई novixid के बारे में और आज हम इस दवाई का टेक्निकल नाम के बारे में बात करेंगे। इसका प्रति एकड़ डोस क्या इस दवाई का सही उपयोग हम कैसे कर सकते है साथ ही इसकी कीमत और साथ ही इसके मुख्य विषय पर बारीकी से चर्चा करेंगे।

और यह कृषि जगत में एक नए उत्पाद है। जिसे coretwa कंपनी द्वारा लांच किया गया है। जिसका उपयोग धान में होने वाले चौड़ा पत्ती सवा कैडिला सकरी पत्ती इत्यादि प्रकार के खरपतवारों को नष्ट करने का कार्य करता है। यह ऐसे खरपतवार जिसे आप 25 दिनों के बाद वाले खरपतवारों को नष्ट करने के कार्य करता है। इसकी एक और खासियत है कि यह खरपतवारों को जड़ से खत्म करने के साथ साथ खरपतवारों को दोबारा उगने। भी नहीं देता है।

अब बात करते है इसके dose और इसके उपयोग के बारे में

तो इसका उपयोग आपको 180 से 200 लीटर पानी वाली टंकी में 500 ml प्रति एकड़ के हिसाब से इसका छिड़काव कर सकते है।

या फिर आप 15 लीटर वाली टंकी में प्रति पंप के हिसाब से 50 से 60 ml की दर से इसका उपयोग कर सकते है।

टिप:-

इसका उपयोग करने से पहले खेत के पानी को खाली करके इसका उपयोग आपको के करना है

इसका उपयोग करते समय यदि बारिश का आसार दिखाई दे तो आप उपयोग न करे या फिर अगर आपको स्प्रे करना ही है तो आप इसमें चिपको का उपयोग कर सकते है।

यदि आप खेत में Novixid का इस्तेमाल किए है तो यह ज्ञात रहे कि खेत का पानी इधर उधर न जाए नहीं तो आपको रिजल्ट में अंतर देखने को मिल सकता है।

इसका इस्तेमाल करने के बाद आप खेत में पानी 1 से 2 दिन के बाद खेत में पानी भर सकते है।

इसक इस्तेमाल करने के बाद आप लगभग 2 दिनों या फिर 1 हफ्ते बाद खेत में यूरिया का इस्तेमाल कर सकते है यह खरपतवारों को गलाने का कार्य करता है।

Novixid की कीमत क्या है ?

इसकी कीमत आपको मार्केट में लगभग 1350 से 1400 रुपए तक देखने को मिल सकता है। और अलग अलग राज्यों में अलग अलग कीमतों में भी अंतर देखने को मिल सकता है।

तो किसान भाइयों humari जानकारी आपको कैसी लग यदि हमारी जानकारी सही लगी हो तो हमारे पेज को khetiinfo.com को अधिक अधिक से शेयर करे और हमारे यूट्यूब चैनल 🙏cgkisan को सबस्क्राइब करे ताकि आपको कृषि और दवाई से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारी पहले प्राप्त हो सके जय जवान जय किसान 🌾

Novixid का इस्तेमाल कैसे करें ❓ How To Use Novixid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top