नमस्कार किसान भाइयों हमारे इस पेज आप सभी का स्वागत है। और आज हम बात करेंगे PI कंपनी की Disruptor के बारे में की इसका techncihel नाम क्या है? इस दवाई का प्रति एकड़ dose kya है?. इस दवाई का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं। साथ हम इस दवाई की कीमत के बारे में बात करेंगे तो किसानों भाईयो इस पेज को पूरा पढ़े और सही जानकारी प्राप्त करे
इसका टेक्निकल नाम के है?.
तो अब बात करते हैं पी कम्पनी की Disruptor की टेक्नीकल के बारे में तो इसका technichel नाम Dinotefuran 15% + Pymetrozine 45% WG. है। यह आपको wg मतलब वॉटर ग्रेन्यूलस के फॉर्म में आपको देखने को मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप माहू को रोकथाम करने के लिए कर सकते है।
इसका प्रति एकड़ dose kya है?…
तो अब बात करते है , किसान भाइयों इसके प्रति एकड़ dose के बारे में तो इसका प्रति एकड़ जो डोस है। वह आपको,133.2 gm प्रति एकड़ का जो dose है वह आपको देखने को मिलेगा।
इसका इस्तेमाल कैसे करें?..
तो किसान भाइयों अब बात करते है कि इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है। तो इसका इस्तेमाल आपको 6 से 7 गिलास में पानी में घोल बनाकर करना है यदि आप एक एकड़ में यदि 8 स्प्रे करते होंगे तो यदि आप जायदा स्प्रे बनाते है तो आप इसके डोस को बढ़ा सकते है।
यहकौन कौन कीड़ों को रोकथाम करता है?.
तो यह सभी प्रकार के माहू जैसे ~ हरा माहू, सफेद माहू, काला माहू, भूरा माहू, और साथ अन्य रस चूसक कीड़ों को भी रोकथाम करता है।
इसकी कीमत क्या है?…
तो आप बात करते है इसकी मुख्य विषय इसकी कीमत के बारे में तो इसकी कीमत मार्केट में लगभग 1400 रुपए से 1500 रुपए तक देखने को मिल सकता है। और अन्य अन्य राज्य में अलग अलग कीमतों में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
तो किसान भाईयो हमारी जानकारी आपको लोगों को कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताए और डिटेल में जानकारी के लिए हमारे youtube चैनल cgkisan को subscribe जरूर करे धन्यवाद 🌾
